गंगा घाटों के सौंदर्यीकरण को चाहिए दस हजार करोड़
नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि गंगा तटों पर घाटों का सौंदर्यीकरण और ‘मोक्ष धामों’ के निर्माण के लिए दस हजार करोड़ रुपए की जरूरत है और यह लोगों से दान के रूप में जुटाई जाएगी

नई दिल्ली। नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि गंगा तटों पर घाटों का सौंदर्यीकरण और ‘मोक्ष धामों’ के निर्माण के लिए दस हजार करोड़ रुपए की जरूरत है और यह लोगों से दान के रूप में जुटाई जाएगी।
श्री गडकरी ने यहां गंगा ग्राम स्वच्छता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा को निर्मल बनाने के लिए घाटों की सफाई और सौंदर्यीकरण की जरूरत है। इसके अलावा तटों पर मोक्ष धामों का भी निर्माण करने की योजना है और इन दोनों कार्यों पर कम से कम दस हजार करोड़ रुपए खर्च आने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि इस काम के लिए कारपोरेट घरानों से ढाई करोड़ रुपए एकत्रित किए जा चुके हैं और शेष राशि लोगों से दान के रूप में ली जाएगी। इस काम में एक करोड़ लोगों का सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए अगले सप्ताह से अभियान शुरू होगा और इसमें सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें योगदान देंगे।
समारोह में गंगा तटों पर बसे पांच राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड तथा पश्चिम बंगाल के 500 से ज्यादा सरपंच मौजूद थे।
उन्होंने सरपंचों का आह्वान किया कि वे ऐसी तकनीकी सीखें जिससे कचरे से आमदनी हो और कचरे से गंगा को होने वाले नुकसान को रोका जा सके।


