मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
एनएच-24 स्थित एक निजी अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया

गाजियाबाद। एनएच-24 स्थित एक निजी अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पीड़ित परिवार के मुताबिक चिकित्सकों ने रविवार शाम परिजनों से कहा था कि उनका मरीज बिल्कुल ठीक है। सोमवार को वह मरीज को घर ले जा सकते हैं। लेकिन सोमवार को अचानक चिकित्सकों ने बताया कि मरीज की मौत हो गई है।
गौरतलब है कि मृतक के बड़े भाई डालचंद ने बताया कि रमेश पुत्र गोधा सिंह निवासी भाव राव देवरस कॉलोनी को गत बुधवार फॉलिस की शिकायत हुई थी। जिसके बाद परिजनों ने उसे एनएच-24 स्थित कोलंबिया एशिया अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। गत शुक्रवार को चिकित्सकों ने कहा कि उनका मरीज अब ठीक है और वह उसे घर ले जा सकते हैं।
लेकिन शाम को रमेश को बुखार चढ़ गया। जिसके कारण अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों से रमेश को दो दिन और अस्पताल में रखने के लिए कहा। रविवार को जब परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से अपने मरीज की छुट्टी के बारे में पूछा तो, अस्पताल प्रशासन ने कहा कि वे मरीज को कल यानि सोमवार को अपने साथ ले जा सकते हैं। सुबह जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो देखा रमेश की मौत हो चुकी थी।
जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर रमेश के प्रति इलाज में लापरवाही का बरतने का आरोप लगाया है। इसको लेकर उन्होंने अस्पताल के बाहर हंगामा किया और पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
कविनगर थानाध्यक्ष समरजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।


