थानों के अन्तर्गत बीट प्रणाली को किया जाएगा मजबूत : एसपी रजनेश सिंह
एसपी रजनेश सिंह ने बीट प्रणाली को सुदृढ़ बनाने थाना एवं बीट प्रभारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये
धमतरी। एसपी रजनेश सिंह ने बीट प्रणाली को सुदृढ़ बनाने थाना एवं बीट प्रभारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सोमवार को एसपी रजनेश सिंह ने बीट प्रणाली को सुदृढ़ करने सिटी कोतवाली थाना अर्जुनी एवं थाना रुद्री के थाना प्रभारियों एवं बीट प्रभारियों की बैठक ली, एसपी ने बीट के प्रभारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बीट प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने के लिये बीट क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों से जीवन संपर्क बनाये रखने, त्यौहारों आदि के समय यातायात एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने, क्षेत्र के निगरानी, माफी, गुंडा, बदमाशों पर सतत् निगरानी रखने एवं उनकी नियमित चेकिंग करने, असामाजिक गतिविधियों जैसे अवैध शराब, जुआ, सट्टा से अपने बीट क्षेत्र को मुक्त रखने,अपने बीट क्षेत्र के पंच, सरपंच, कोटवार, पटवारी तथा अन्य पदाधिकारियो के साथ समनव्य स्थापित पुलिस की छवि को बेहतर करने, छोटी से छोटी घटना व आम सूचना को गंभीरतापूर्वक लेकर थाना प्रभारी को तत्काल सूचित करने, अपने बीट क्षेत्र में प्रतिदिन नियमित रुप से भ्रमण करने एवं आम जनता की समस्याओं को त्वरित निराकरण कर उनका भरोसा प्राप्त करने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये।


