बायर्स ने बिल्डर के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
सेक्टर 75 में एएमजी बिल्डर के खिलाफ बायर्स ने प्रदर्शन किया

नोएडा। सेक्टर 75 में एएमजी बिल्डर के खिलाफ बायर्स ने प्रदर्शन किया। बायर्स ने नारेबाजी करते हुए अपना विरोध व्यक्त किया।
बायर्स का आरोप है बिल्डर ने फ्लैट खरीदते समय उनसे जो वादा किया था। किसी भी वादे को बिल्डर ने अभी तक पूरा नहीं किया। कई फ्लैट धारकों की रजिस्ट्री बिल्डर के लचर रवैये के कारण आज भी अटकी पड़ी है। बायर्स का आरोप है कि बिल्डर से उन लोगों ने कई बार मिलने की कोशिश की।
लेकिन वह मिलता ही नहीं है। आरोप है कि बिल्डर ने कई फ्लैट धारकों का पैसा लिया हुआ है लेकिन अभी तक उन लोगों को फ्लैट नहीं मिला है। वह बिल्डर ऑफिस के चक्कर मार-मारकर थक गए है। एक महिला बायर्स ने बताया कि जिन लोगों को फ्लैट मिले हैं। उनकों भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिला ने बताया कि फ्लैट में जिन सुविधाओं को देने का बिल्डर ने वादा किया था। वह सब सुविधाएं यहां नदारद हैं।


