Top
Begin typing your search above and press return to search.

बीच सड़क निकला आग का गोला, 2 बच्चे झुलसे

सोमवार की सुबह हैरान कर देने और दहशत भरी सनसनी फैलाने वाली घटना दर्री क्षेत्र के अयोध्यापुरी बस्ती में घटित हुई

बीच सड़क निकला आग का गोला, 2 बच्चे झुलसे
X

अयोध्यापुरी बस्ती में सनसनीखेज घटना से दहशत, वजह जानने हर कोई आतुर
कोरबा-दर्री। सोमवार की सुबह हैरान कर देने और दहशत भरी सनसनी फैलाने वाली घटना दर्री क्षेत्र के अयोध्यापुरी बस्ती में घटित हुई। बीच सड़क में धरती से आग का एक गोला निकला और इसकी चपेट में आकर दो बच्चे झुलस गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की वजह तलाशने के लिए पुलिस विभिन्न विभागों के साथ मिलकर जद्दोजहद कर रही है। वहीं बस्ती के लोग भी यह जानने को आतुर हैं कि आखिर घटना क्यों और कैसे हुई? अपने-अपने तरह से हर कोई तर्क दे रहा है।

जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब 9 बजे अयोध्यापुरी बस्ती के शारदा चौक के पास घटित हुई। यहां सड़क के पास दीपेश यादव पिता अनिल यादव 9 वर्ष और राहुल यादव पिता प्रेम यादव 15 वर्ष सुबह के वक्त खेल रहे थे। इसी दौरान सड़क के बीच धमाके साथ विस्फोट हुआ और धुआं छा गया।

धुआं छटने पर लोगों ने देखा कि दीपेश कपड़े में लगी आग की लपटों में झुलसा हुआ है जबकि राहुल भी जख्मी हुआ। आसपास के लोगों ने तुरंत दौड़कर दीपेश के कपड़ों में लगी आग को बुझाया और उसे एनटीपीसी के विभागीय अस्पताल ले जाया गया।

एनटीपीसी अस्पताल से दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया जहां दीपेश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया गया है।

घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी और सूचना पर कुछ ही देर में एसपी मयंक श्रीवास्तव, एएसपी कीर्तन राठौर, दर्री सीएसपी पुष्पेन्द्र बघेल मातहतों के साथ घटनास्थल पहुंचे। डॉग स्क्वाड की भी मदद ली गई। घटनास्थल सड़क के दोनों ओर आवागमन रोक दिया गया है।

विस्फोट या करंट, खुलासा आज
लोगों को भयभीत कर देने वाली इस घटना को लेकर तरह-तरह की अटकलें लोग लगा रहे हैं। पुलिस के अधिकारी भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। स्थानीय लोगों की अपनी-अपनी राय है तो दूसरी ओर दर्री सीएसपी पुष्पेन्द्र बघेल ने बताया कि नगर निगम को पत्र लिखा गया है जो मंगलवार को मौके पर पहुंचकर खुदाई करेंगे।

इसके अलावा विस्फोट रोधी दस्ता को भी तलब किया गया है। कहा जा रहा है कि सड़क के नीचे कोई वस्तु या किसी इलेक्ट्रॉनिक अवशेष के दबे होने से गर्मी और दबाव के कारण विस्फोट हुआ है। इसी कड़ी में क्षेत्रीय विद्युत अधिकारियों का कहना है कि उक्त क्षेत्र के ऊपर से 132 केव्ही क्षमता का हाईटेंशन तार गुजरा हुआ है और टावर भी है।

ऊपर से ट्रिप होने के कारण करंट सड़क को चीरते धरती में समा गई और इसी वजह से विस्फोट और आग लगने की घटना होना बताया जा रहा है। बहरहाल जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा।

पटाखा फूटने की आशंका पर बाहर निकली मां तो बेटा तड़पता मिला
सुबह 9 बजे के लगभग आसपास के लोग अपने-अपने काम में मशगूल थे। गंभीर जख्मी दीपेश यादव की मां भी अपने काम में व्यस्त थी। उसने बताया कि बाहर सड़क से पटाखा फूटने जैसी आवाज आयी तो घर में सो रहा उसका छोटा बेटा जाग उठा।

बाहर कोई पटाखा फोड़ रहा है तो उसे रोकने की मंशा से वह बाहर निकली तो अपने बेटे को सड़क पर पड़ा देखा। वह चीख उठी। आसपास के दूसरे लोगों ने बताया कि सड़क पर अचानक विस्फोट के साथ बड़ी मात्रा में धुएं का गुबार उठा और जब धुआं छटा तो दीपेश आग की लपटों में घिरा मिला।

तुरंत उसे कपड़ों में लगी आग को बुझाकर अस्पताल ले जाया गया। एक अन्य बालक राहुल यादव की हालत खतरे से बाहर है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it