फसल अवशेषों का प्रबंधन सुनिश्चित करें : सिंह
कलेक्टर भीम सिंह ने जिले में फसल अवशेषों का प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिये हैं
राजनांदगांव। कलेक्टर भीम सिंह ने जिले में फसल अवशेषों का प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने इस कार्य को अत्यंत महत्वपूर्ण एवं विशेष प्राथमिकता वाले बताते हुए फसल अवशेषों के प्रबंधन हेतु किसानों को प्रेरित करने के निर्देश भी दिए।
श्री सिंह कलेक्टोरेट सभाकक्ष राजनांदगांव में आयोजित कृषि एवं संबद्ध विभागों की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। कलेक्टर ने इसके लिए किसानों की निरंतर बैठक आयोजित कर उन्हें समझाईश देने अलावा दीवाल लेखन आदि अभियान चलाकर फसल अवशेषों को जलाने के कार्य का रोकथाम सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने फसल अवशेषों को जलाने वाले लोगों के विरूद्ध दंडित करने की कार्रवाई भी कराने को कहा।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर जी.आर. मरकाम, उप संचालक कृषि अश्वनी बंजारा, सहायक संचालक उद्यान नीरज शाह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एनके दिल्लेवार सहित कृषि एवं संबद्ध विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने कृषि एवं संबद्ध विभाग के योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए इन योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने जिले में प्रधानमंत्री कृषि योजना, कृषि यांत्रिकीकरण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजनान्तर्गत नमूना संग्रहण विश्लेषण, किसान समृद्धि, सौर सुजला आदि योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने इन योजनाओं के अंतर्गत जिले को मिले लक्ष्यों की पूर्ति समय-सीमा में पूरा कराने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक योजनाओं की क्रियान्वयन में जिले का अग्रणी स्थान होना चाहिए। कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रत्येक विकासखंडों में नर्सरी स्थापित करने की योजना बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने गैंदा फूल की उपयोगिता को देखते हुए इसके उत्पादन एवं विस्तार में वृद्धि के लिए जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।




