उत्तर कोरिया की ओर से मिसाइल परीक्षण नहीं किया जाना अच्छा संकेत: टिलरसन
अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने उत्तर कोरिया की ओर से परमाणु हथियार कार्यक्रम को लेकर दिखाए गए संयम का स्वागत करते हुए आज कहा कि इस कदम से दोनों देशों के बीच बातचीत की संभावना को बल मिलेगा
वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने उत्तर कोरिया की ओर से अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को लेकर दिखाए गए संयम का स्वागत करते हुए आज कहा कि इस कदम से दोनों देशों के बीच बातचीत की संभावना को बल मिलेगा।
टिलरसन ने पत्रकारों को बताया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से प्रस्ताव पारित कर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद उत्तर कोरिया ने किसी भी प्रकार का मिसाइल परीक्षण नहीं किया है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि उत्तर कोरिया की ओर से मिसाइल परीक्षण नहीं किया जाना अच्छा संकेत है।
टिलरसन ने कहा कि यदि ऐसी ही स्थिति बनी रही तो भविष्य में उत्तर कोरिया के साथ बातचीत की संभावना है।
गौरतलब है कि सुरक्षा परिषद ने छह अगस्त को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर उत्तर कोरिया के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने और वहां निवेश की सीमाएं तय करने को मंजूरी प्रदान की थी।


