राज्य सरकार का उद्देश्य हैप्पी हरियाणा बनानारे: खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि हैप्पी हरियाणा बनाना सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री जींद के ऐतिहासिक रानी तालाब पर आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित कर रहे थे।

जींद। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि हैप्पी हरियाणा बनाना सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री जींद के ऐतिहासिक रानी तालाब पर आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कि देश एवं प्रदेश के स्वांर्गीण विकास के लिए वहां का माहौल खुशनुमा होना बहुत जरूरी होता है, इसलिए खुश रहें और प्रदेश के विकास में अपना अहम योगदान अदा करें।
उन्होंने कहा कि आज देश में 5 करोड़ लोग मनोरोगियों की श्रेणी में आते है। इसका मुख्य कारण तनाव है। लोगों को इस समस्या से बाहर निकालने के लिए प्रदेश सरकार ने राहगीरी कार्यक्रम की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 13 जिलो में यह कार्यक्रम शुरू हो चुका है तथा जल्द ही शेष जिलो में भी राहगीरी कार्यक्रम शुरू करवाये जायेंगे।
खट्टर ने लोगों का आहवान किया कि वे सप्ताह भर के तनाव को खत्म करने के लिए हर संडे को फन- डे के रूप में मनायें। इस दिन यार दोस्तों, परिजनों के साथ खूब मौज मस्ती करें और सोमवार से फिर सप्ताह के लिए काम में पूरी ऊर्जा के साथ जुट जायें।
मुख्यमंत्री विश्राम गृह से राहगीरी कार्यक्रम में साईकिल पर सवार होकर पहुंचे। लगभग एक किलोमीटर लम्बे रास्ते में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा जगह- जगह पर योग, कराटे, जुड़ों, तलवार बाजी, कबड्डी समेत कई खेलों के अखाड़े तैयार किये गये थे। मुख्यमंत्री ने कबड्डी के अखाड़े में जाकर युवाओं के साथ कबड्डी खेली। इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये स्वास्थ्य जांच शिविर में स्वास्थ्य की जांच करवाई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य हैप्पी हरियाणा बनाना है। इस उद्देश्य में तभी सफलता हासिल की जा सकती है जब लोग तनाव से दूर हटकर खुशी- खुशी जीवन बितायें। उन्होंने कहा कि उनकी इसको लेकर गांव- गांव में व्यायामशालाएं, योगशालाएं तथा पार्कों का निर्माण करवा रही है ताकि लोग यहां सुकून के पल बिता सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी- बड़ी इमारतें खड़ी कर देना ही विकास नहीं है, सही मायने में जनता का खुश रहना ही विकास है। उन्होंने कहा कि आजकल दुनिया के विकसित देश प्राईस इंडेक्स की जगह हैप्पीनैस इंडेक्स की ओर ध्यान दे रहे हैं। हर सप्ताह सर्वे किया जाता है कि इस सप्ताह दुनिया के किस देश के लोग सबसे अधिक खुश रहे है।


