2017 मतदान के प्रति सभी जागरूक बनें
मतदान के प्रति जागरूकता बढाने के लिये आज समूचे प्रदेश में मतदाता दिवस आयोजित कर लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलायी गयी ।

जयपुर। मतदान के प्रति जागरूकता बढाने के लिये आज समूचे प्रदेश में मतदाता दिवस आयोजित कर लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलायी गयी । राजधानी जयपुर में महानिदेशक पुलिस, आवास जसवन्त सम्पतराम ने पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सातवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में शपथ दिलाई गयी ।
उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतांतरिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने, स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, भाषा समुदाय एवं अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी चुनावों में अपने मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाई।
अजमेर से प्राप्त जानकारी के अनुसार अतिरिक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने कर्मचारियों को लोकतंत्र की मजबूती के लिए शपथ दिलाई। उन्होंनें कहा कि जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र का आधार है और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी वर्गों के अलावा युवा वर्ग को भी मतदान में भागीदार बनना चाहिए। इस मौके पर अजमेर के सूचना केंद्र में दो दिवसीय प्रदर्शनी भी आयोजित की गयी है।


