बीडीएस के छात्रों ने खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर लिया हिस्सा
आईटीएस डेंटल कॉलेज में बीडीएस के छात्रों के लिए तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। आईटीएस डेंटल कॉलेज में बीडीएस के छात्रों के लिए तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केट बॉल, खो-खो, टेबल टेनिस, चैस, कैरम, दौड, रस्साकसी आदि खेलों का आयोजन हुआ जिसमें संस्थान के सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक-प्रधानाचार्य डॉ. अक्षय भार्गव ने कहा कि खेलकूद से तन के साथ-साथ मन का भी विकास होता है तथा इससे पढ़ाई के बोझ तले दबे छात्रों का तनाव भी काफी कम होता है।
अपने सर्वांगीण विकास हेतु हर छात्र को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। खो-खो, क्रिकेट, वॉलीबॉल में जहां बीडीएस 2013 के छात्रों ने अपने प्रदर्शन से बाजी मारी वहीं थ्रो बॉल, बास्केट बॉल में 2014 के छात्र अव्वल रहे तो दौड और कैरम में 2015 के छात्रों का वर्चस्व देखने को मिला।


