बीडीजेएस चेंगन्नूर उपचुनाव लड़ेगी : वेल्लापल्ली
एसएनडीपी के दिग्गज और पार्टी के संस्थापक वेल्लापल्ली नटेशन ने भाजपा के खिलाफ खुलेतौर पर अपनी नाखुशी जताते हुए शनिवार को कहा कि भाजपा से उनके रिश्ते सबसे निम्न स्तर पर पहुंच गए हैं

चेंगन्नूर (केरल)। एसएनडीपी के दिग्गज और पार्टी के संस्थापक वेल्लापल्ली नटेशन ने भाजपा के खिलाफ खुलेतौर पर अपनी नाखुशी जताते हुए शनिवार को कहा कि भाजपा से उनके रिश्ते सबसे निम्न स्तर पर पहुंच गए हैं, इसलिए उनकी पार्टी भारत धर्म जन सेना (बीडीजेएस) 28 मई को होने वाले चेंगन्नूर उपचुनाव में अपना खुद का उम्मीदवार उतारने की सोच रही है। नटेशन ने यहां एक टीवी चैनल से कहा, "2016 के चेंगन्नूर विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को 42 हजार से ज्यादा वोट प्राप्त हुए थे और अब बीडीजेएस अपनी ताकत दिखाएगी। अगर भाजपा अपना घमंड दिखाना जारी रखती है और दावा करती है कि यहां सभी मतदाता उसके हैं तो बीडीजेएस को भी अपना उम्मीदवार मैदान में उतारना चाहिए।"
बीडीजेएस संगठन एसएनडीपी की राजनीतिक शाखा है और राज्य में राजग का दूसरा सबसे बड़ा घटक दल है। एसएनडीपी पिछड़े एझावस इलाके का एक संगठन है। इसकी राजनीतिक शाखा बीडीजेएस गठन के बाद 2015 में राजग में शामिल हुआ था, लेकिन पार्टी के साथ किए गए वादे पूरे नहीं होने के कारण वह भाजपा से नाराज है।
बीडीजेएस अपनी नाराजगी लेकर जनता के बीच पहुंची है। नटेशन के बेटे और बीडीजेएस के अध्यक्ष तुषार वेल्लापल्ली ने कहा कि भाजपा के साथ उनका असहयोग जारी है।
सत्ताधारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक के.के. रामचंद्रन नायर के जनवरी में निधन हो जाने के कारण उपचुनाव जरूरी हो चला है।
वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष पी.एस. श्रीधरन पिल्लई तीसरे नंबर पर रहे तत्कालीन कांग्रेस विधायक पी.सी. विषुनाथ के काफी करीब पहुंच गए थे।


