बीडीजेएस और भाजपा मजबूती से एक साथ है : तुषार
भारत धर्म जन सेना (बीडीजीएस) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ अपने संबंधों को समाप्त करने संबंधी अटकलों को खारिज करते हुए कहा है इस समय दोनों के संबंध काफी मजबूत हैं

कोच्चि। भारत धर्म जन सेना (बीडीजीएस) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ अपने संबंधों को समाप्त करने संबंधी अटकलों को खारिज करते हुए कहा है इस समय दोनों के संबंध काफी मजबूत हैं।
बीजेडीएस के अध्यक्ष तुषार वेल्लापल्ली ने रविवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) और वाम लोकतांत्रिम माेर्चा (एलडीएफ) दोनों ही उनकी पार्टी के साथ हाथ मिलाने को तैयार है और इस बात को लेकर उन्हें काफी खुशी है।
गौरतलब है कि उनकी यह प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है जब इस तरह की रिपोर्टे आई हैं कि बीडीजेएस नेतृत्व राज्य के भाजपा नेतृत्व से इस बात को लेकर असंतुष्ट है कि जब उनकी पार्टी ने विरोध स्वरूप उपचुनाव में नहीं उतरने का फैसला किया तो भाजपा ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया था।
यह भी आरोप है कि राजग के उपचुनाव प्रचार अभियान में पाला में बीडीजेएस को अनुमति नहीं दी गयी थी। इस तरह की भी रिपोर्टें हैं कि जब श्री तुषार पाला विधानसभा सीट पर 23 सितंबर को प्रचार अभियान में हिस्सा लेने गए थे तो चार स्थानों पर भाजपा उम्मीदवारों ने उनकी अनदेखी की थी।


