बीसीसीआई ने चयन समिति बर्खास्त की चेतन शर्मा समेत सभी चयनकर्ता हटाए
बीसीसीआई ने टी-20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन करने वाली टीम चुनने वाली सिलेक्शन कमेटी को ही बर्खास्त कर दिया है

मंबई। बीसीसीआई ने टी-20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन करने वाली टीम चुनने वाली सिलेक्शन कमेटी को ही बर्खास्त कर दिया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अब से कुछ देर पहले यह फैसला बीसीसीआई ने लिया। पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा समेत समेत सभी सिलेक्टर्स को हटा दिया गया है।
टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट की हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से ही टीम सिलेक्शन पर सवाल उठ रहे थे। अब बोर्ड ने पहला बड़ा कदम उठाया है।
सिलेक्शन कमेटी में चार मेंबर थे और इसके हेड यानी चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा थे। चेतन के दौर में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा।
2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया नॉक आउट में भी नहीं पहुंच पाई थी। इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था। चेतन के अलावा हरविंदर सिंह, सुनील जोशी और देवाशीष मोहंती इस सिलेक्शन कमेटी में थे।
इनमें से कुछ 2020 तो कुछ 2021 में सिलेक्टर्स बने थे।


