बीसीसीआई अध्यक्ष सी के खन्ना ने राजीव शुक्ला को शुभकामनाएं दी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के कार्यकारी अध्यक्ष सी के खन्ना ने आईपीएल चेयरमैन एवं उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ(यूपीसीए) के सचिव राजीव शुक्ला को लखनऊ में होने जा रहे

नयी दिल्ली । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के कार्यकारी अध्यक्ष सी के खन्ना ने आईपीएल चेयरमैन एवं उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ(यूपीसीए) के सचिव राजीव शुक्ला को लखनऊ में होने जा रहे पहले अंतरराष्ट्रीय ट्वंटी 20 क्रिकेट मैच की मेजबानी करने के लिये अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में छह नवंबर को तीन मैचों की सीरीज़ का दूसरा ट्वंटी 20 मैच खेला जाना है। इस स्टेडियम पर होने वाला यह पहला अंतरराष्ट्रीय ट्वंटी 20 मैच है।
बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष खन्ना ने शुक्ला को इस अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी के लिये अपनी बधाई और सफल मेजबानी करने के लिये अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं।
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच टेस्ट सीरीज़ के बाद तीन ट्वंटी 20 मैचों की सीरीज़ खेली जानी है जिसका पहला मैच कोलकाता में 4 नवंबर को , दूसरा मैच 6 नवंबर को लखनऊ और तीसरा मैच 11 नवंबर को चेन्नई में होगा। यूपीसीए ने नवनिर्मित करीब 50 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट मैच की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।


