सीरीज 2-1 से जीतने वाली टीम इंडिया को BCCI ने दिया पांच करोड़ का बोनस
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से जीतने वाली टीम इंडिया को पांच करोड़ रुपये का टीम बोनस देने की घोषणा की है

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से जीतने वाली टीम इंडिया को पांच करोड़ रुपये का टीम बोनस देने की घोषणा की है।
NEWS - BCCI congratulates Team India, announces cash reward.
More details here - https://t.co/07lFqG9Mru #TeamIndia pic.twitter.com/xMOTAtHYXe
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में मंगलवार को तीन विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया को पांच करोड़ रुपये का बोनस देने की घोषणा करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट के लिए यह विशेष क्षण हैं। उन्होंने कहा कि टीम ने गजब की संघर्ष क्षमता और जीतने का जबरदस्त जज्बा दिखाया।
"The BCCI has announced INR 5 Crore as team bonus"- BCCI Secretary Mr @JayShah tweets.#TeamIndia pic.twitter.com/vgntQuyu8V


