बीसीए ने ली खिलाड़ियों के चयन के लिए रिश्वत
बिहार क्रिकेट एसाेसिएशन (बीसीए) मीडिया कमेटी के पूर्व अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा ने आज दावा किया कि बीसीए के अधिकारियों ने राज्य की रणजी टीम में शामिल करने के लिए खिलाड़ियों से रिश्वत ली है

पटना। बिहार क्रिकेट एसाेसिएशन (बीसीए) मीडिया कमेटी के पूर्व अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा ने आज दावा किया कि बीसीए के अधिकारियों ने राज्य की रणजी टीम में शामिल करने के लिए खिलाड़ियों से रिश्वत ली है।
श्री मिश्रा ने एक वेबसाइट के हवाले से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) को 07 सितंबर को लिखे पत्र को यहां मीडिया में जारी करते हुये दावा किया कि बिहार रणजी टीम में शामिल करने के लिए बीसीए के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों से रिश्वत ली है। उन्होंने कहा कि भोजपुर जिले के दो खिलाड़ियों ने व्हाट्सऐप पर चैटिंग के दौरान खुलासा किया है कि खिलाड़ियों का चयन तय नियम के तहत नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने चैटिंग के दौरान यह सूचना साझा की है कि टीम में जगह दिलाने के लिए खिलाड़ियों से पांच-पांच लाख रुपये की रिश्वत ली गई है। उन्होंने दावा किया कि चैटिंग के दौरान आरा के खिलाड़ी रवि राज ने रिश्वत लेने वाले रवि भैया का जिक्र किया गया है। यह रवि भैया और कोई नहीं बीसीए के वर्तमान सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह हैं।
श्री मिश्रा ने पत्र में सीओए से आग्रह किया है कि बिहार के क्रिकेट खिलाड़ियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए इससे पहले भी पत्र लिखकर बीसीए की कारगुजारियों को उजागर किया है। इसलिए, सीओए की ओर से आवश्यक कदम उठाया जाना अपेक्षित है।


