Begin typing your search above and press return to search.
टेलेकॉम कप बायर्न म्यूनिख ने मारी बाजी
बायर्न म्यूनिख ने वेरडर ब्रेमेन को 2-0 से हराते हुए टेलेकॉम कप का खिताब अपने पास बनाए रखा है

बर्लिन। बायर्न म्यूनिख ने वेरडर ब्रेमेन को 2-0 से हराते हुए टेलेकॉम कप का खिताब अपने पास बनाए रखा है।
मोंचेग्लादबाक में आयोजित चार टीमों के टूर्नामेंट के फाइनल बायर्न म्यूनिख ने वेरडर ब्रेमेन को 2-0 से हराते हुए टेलेकॉम कप का खिताब अपने पास बनाए रखा हैमें बायर्न ने ब्रेमेन को हराया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक बायर्न ने 2013, 2014 और जनवरी 2017 के बाद चौथी बार यह खिताब जीता है।
मेजबान बोरूसिया मोंचेनग्लादबाक को टूर्नामेंट में चौथा स्थान मिला। उसे ब्रेमेन और हॉफेनहेम के हाथों हार मिली।
बायर्न रविवार को चीन और सिंगापुर के दौरे पर रवाना होगा। वह 12 दिवसीय ऑडी समर टूर का आगाज करेगा।
जर्मन लीग चैम्पियन बायर्न 2017-18 सीजन की शुरुआत 18 अगस्त को बायेर लेवरकुसेन के खिलाफ खेलते हुए करेगा।
Next Story


