बायर्न म्यूनिख की लगातार रिकॉर्ड 15वीं जीत
रॉबर्ट लेवांडोवस्की के दो शानदार गोलों की मदद से गत चैंपियन बायर्न म्यूनिख ने शनिवार को फ्रीबर्ग को 3-1 से हराकर अपनी लगातार रिकॉर्ड 15वीं जीत दर्ज

बर्लिन । रॉबर्ट लेवांडोवस्की के दो शानदार गोलों की मदद से गत चैंपियन बायर्न म्यूनिख ने शनिवार को फ्रीबर्ग को 3-1 से हराकर अपनी लगातार रिकॉर्ड 15वीं जीत दर्ज की और पोलैंड के लेवांडोवस्की बुंदेसलीगा सत्र में 33 गोल दागने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए।
बायर्न ने मंगलवार को वेर्डर ब्रेमेन को हराकर लगातार आठवीं बार खिताब सुनिश्चित कर लिया था। लेवांडोवस्की ने टीम के पहले गोल में मदद की थी और 24वें मिनट में टीम का दूसरा तथा अपना पहला गोल किया था। उन्होंने आधे समय से पहले टीम का तीसरा गोल दाग दिया।
बुंदेसलीगा के इतिहास में केवल दो खिलाड़ी जर्मनी के गर्ड म्यूलर और देत्र म्यूलर हैं जिन्होंने एक सत्र में इससे ज्यादा गोल किए हैं। लेवांडोवस्की आखिरी मैच दिन में गोल संख्या बढ़ा सकते हैं लेकिन गर्ड की संख्या को पार नहीं कर पाएंगे जिन्होंने 1972 में रिकॉर्ड 40 गोल किये थे। विदेशी खिलाड़ी का पिछले रिकॉर्ड पिएरे एमरिक के नाम था जिन्होंने 2016-17 सत्र में 31 गोल किये थे।


