Top
Begin typing your search above and press return to search.

बवाना उपचुनाव : भाजपा, आप, कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला

बवाना उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार सुबह आठ बजे से शुरू होगा और यहां के कुल 2,94,282 मतदाता आठ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे

बवाना उपचुनाव : भाजपा, आप, कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला
X

-आठ बजे से होगा मतदान

-सभी विधानसभा वासियों को मिलेगा अवकाश

नई दिल्ली। बवाना उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार सुबह आठ बजे से शुरू होगा और यहां के कुल 2,94,282 मतदाता आठ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

छह बजे तक मतदान के दौरान दिल्ली में पहली बार सभी बूथों पर पहली बार ईवीएम के साथ वीवीपीएटी (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) का प्रयोग किया जा रहा है जिससे मतदाता के वोट की तस्दीक की जा सकेगी। मतदान में 4102 मतदाता 18 से 19 वर्ष की आयु हैं जो कि पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक सभी मतदाताओं को विशेष प्रकार से डिजाइन की गई जागरूकता बुक के साथ ही मतदाता पर्चियां भी भेजी गई हैं। राजनीतिक दलों ने इलाके में पूरी ताकत झोंक दी और तीनों प्रमुख दलों सहित सभी मतदाताओं ने 314 रैली, जनसभाओं आदि का आयोजन किया।

इसके अलावा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में चार एफआईआर भी दर्ज की गई हैं। इसके अलावा शराब की विभिन्न साइज की 41 हजार से अधिक बोतल, पव्वे, अध्धे व दो दर्जन बियर की बोतलों को जब्त कर 31 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

चुनाव मतदान के दिन क्षेत्र में कानून व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं तो वहीं इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

पूरी विधानसभा क्षेत्र में बवाना गांव का सबसे बड़ा मतदान केंद्र शाहबाद डेयरी का एमसीडी का प्राइमरी स्कूल है यहां 10592 मतदाता हैं। जबकि सबसे कम 1423 वोटर एमसीडी प्राइमरी स्कूल सेक्टर-3 डीएसआईआईडीसी बरवाला है। एक मतदान केंद्र पर एक व्हील चेयर भी मुहैया करवाई गई है। साथ ही स्वयंसेवकों की टोली भी सहायता के लिए होगी।

मतदान के बाद यहां की मतगणना 28 अगस्त की सुबह आठ बजे स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में की जाएगी। तीनों प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों का जोर होगा कि वह पिछले चुनाव में हुए 61.83 प्रतिशत मतदान को दोहराया जाए।

हालांकि बीते अलग-अलग उपचुनाव को देखें तो मतदान प्रतिशत हमेशा कम दर्ज किया जाता रहा है। इसलिए सभी उम्मीदवार कम से कम मतदान प्रतिशत को 50 प्रतिशत से अधिक करने की मशक्कत जरूर करेंगे।

मुख्य तथ्य...

-चुनाव में कुल आठ उम्मीदवार मैदान में हैं और सभी पुरूष।

-कुल 67 मतदान केंद्र, जिनमें 51 सरकारी बिल्डिंग में और 16 मतदान केंद्र निजी इमारतों में बने।

-वर्ष 2015 चुनावों में यहां पर 53 जगहों पर मतदान किया गया था।

-वर्ष 2015 में 61.83 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था।

-379 मतदान केंद्र में से 311 मतदान केंद्र पर एक हजार से कम मतदाता।

-68 मतदान केंद्र ऐसे जिनमें एक हजार से अधिक मतदाता रजिस्टर्ड।

-एक मतदान केंद्र पर 4392 मतदाता हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it