बवाना उपचुनाव : आप ने बरकरार रखी सीट, भाजपा दूसरे तो कांग्रेस तीसरे पायदान पर
दिल्ली के बवाना उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है। भाजपा दूसरे नंबर पर रही तो कांग्रेस जरूर प्रदर्शन में सुधार कर तीसरे पायदान पर पहुंच गई

भाजपा को दूसरे व कांग्रेस को तीसरे पायदान का दर्जा बरकरार
घट गया आप की जीत का अंतर
नई दिल्ली। दिल्ली के बवाना उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है। भाजपा दूसरे नंबर पर रही तो कांग्रेस जरूर प्रदर्शन में सुधार कर तीसरे पायदान पर पहुंच गई।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जीत को आम आदमी पार्टी की स्वच्छ राजनीति, ढ़ाई वर्षों के कामों पर मुहर बताते हुए बवाना की जनता को शुक्रिया किया व बधाई दी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केजरीवाल को जीत पर बधाई दी तो वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी उन्हें बधाई देते हुए हार स्वीकार कर ली। पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने जरूर तंज कसा।
छह राउंड तक कांग्रेस को थी बढ़त
आप विधायक वेदप्रकाश के इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट पर 23 अगस्त को हुए चुनाव में 45 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था। आज सुबह अलीपुर स्थित मतगणना केंद्र पर तीनों प्रमुख दलों के उम्मीदवार आकर जम गए। पहले राउंड से कांग्रेस ने बढ़त बनानी शुरू कर दी और छठे राउंड तक यह जारी रही। कांग्रेस सातवें राउंड की ईवीएम खुलते ही थम गई।
मामूली बढ़त के बावजूद कांग्रेस 28वें राउंड तक आम आदमी पार्टी से बुरी तरह पिछड़ कर तीसरे नंबर पर पहुंच गई। आम आदमी पार्टी को यहां 59886 मत मिले, भाजपा 35834 मतों के साथ दूसरे नंबर पर व कांग्रेस को 31919 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रही। आप उम्मीदवार रामचंद्र को 24052 मतों से विजयी घोषित किया गया।
आप की विजय पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तोडफ़ोड़ की राजनीति को बवाना वासियों ने जवाब दिया गया है। सभी कार्यकर्ताओं को बधाई क्योंकि ढाई साल के कामकाज पर वोट पड़े हैं। उन्होंने कहा कि राजौरी गार्डन में भी विधायक का बीच में छोड़ कर जाना अच्छा नहीं रहा।
श्री सिसोदिया ने कहा कि वीवीपैट यहां रहा है और हम मांग करेंगे कि पांच फीसदी मतों की गणना करवाई जाए, निगम में वीवीपैट हो सकता था, लेकिन अभी भी वीवीपैट की लड़ाई आगे जाएगी।
कपिल मिश्रा ने दी बधाई, लेकिन कहा जारी रहेगी जंग
मनीष सिसोदिया व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर जहां ढोल तांसे बजाते हुए कार्यकर्ताओं ने विजय पर खुशियां जताई तो वहीं गोपाल राय ने भी इसे सकारात्मक काम करने वाली सरकार की जीत बताया। कांग्रेस बवाना सीट जीतकर सदन में खाता खोलने की आस लगाए हुई थी लेकिन वह पिछड़ गई।
इसी साल में हुए राजौरी गार्डन उपचुनाव में भाजपा ने आप से यह सीट हथिया ली थी और तब कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही थी।
पार्टी के पूर्व प्रदेश संयोजक दिलीप पांडे ने कहा-'प्यास सदियों की है, तो ओस की एक बूंद से भी, हमको एहसास समंदर का होना लाजि़म है।’जबकि आप के बागी विधायक व पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए विजय के ऐलान से पहले अग्रिम बधाई दे दी। वोटों की गिनती में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की बढ़त देखने के बाद ही कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि बवाना में जीत की बधाई अरविंद केजरीवाल, मेरे प्रयासों में कमी रही आपके घोटालों को घर घर तक नहीं पहुंचा पाया, भ्रष्टाचार से जंग जारी रहेगी। दिल्ली में सबसे ज्यादा मतदाताओं वाले इस विधानसभा क्षेत्र में 2015 के विधानसभा चुनाव में 61.83 फीसदी मतदान हुआ था और आप ने 50 हजार से अधिक मतों से विजय दर्ज की थी लेकिन अब यह विजय 24 हजार से अधिक मत पर सिमट गई। इसी के साथ दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में आप के पास अब 66 सीटें होंगी जबकि भाजपा के चार सदस्य हैं।
उम्मीदवार-- पार्टी---2017 में प्राप्त मत-2015 में प्राप्त मत
रामचंद्र -----आाप--- 59886---- 1,08,928 मत
वेदप्रकाश---भाजपा--- 35834---- 58,371 मत
सुरेंद्र कुमार-कांग्रेस--- 31919-----14749 मत
नोटा------------817--------866 मत
विजय का अंतर--24052-----50557 मत


