पार्टी दफ्तर के बाहर आपस में भिड़े पन्रीरसेल्वम और पलानीस्वामी के कार्यकर्ता, भारी हंगामे के बीच पलानीस्वामी को चुना गया पार्टी का अंतरिम महासचिव
मद्रास हाई कोर्ट ने आज होने वाली आम परिषद की बैठक के लिए हरी झंडी दे दी है

चेन्नई। मद्रास हाई कोर्ट ने आज होने वाली आम परिषद की बैठक के लिए हरी झंडी दे दी है। जिसके बाद अब पन्नीरसेल्वम द्वारा बैठक को रोकने के लिए दाखिल याचिका कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इस याचिका में अंतरिम महासचिव पद को पुनर्जीवित करने और समन्वयक के साथ-साथ संयुक्त समन्वयक पदों को समाप्त करने का प्रस्ताव था।
जानकारी के अनुसार, के पलानीस्वामी बैठक में शामिल होने के लिए अपने घर से निकल चुके हैं। वहीं, बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकरर्ता उनके स्वागत करने की तैयारी में जुटे हैं। अब ताजा जानकारी के अनुसार, के पलानीस्वामी और पन्नीरसेलवम के समर्थक पार्टी दफ्तर के बाद आपस में भिड़ गए।
दरअसल, चेन्नई में जयललिता की पार्टीपर कब्जे की लड़ाई सड़क पर आ गई है। के नेता के पलानीस्वामी और पन्नीरसेलवम के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए हैं और पार्टी दफ्तर के बाहर एक दूसरे पर पत्थरबाजी करते दिख रहे हैं।
जयललिता के निधन के बाद पार्टी दो गुंटों में बटी
दरअसल, जयललिता के निधन के बाद से पार्टी दो गुंटों में बट गई। दोनों नेता पलानीस्वामी और पन्नीरसेलवम मुख्यमंत्री के तौर पर देखे जा चुके हैं और अब दोनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई जारी है। बता दें, के पलानीस्वामी और पन्नीरसेलवम खुद को पार्टी का सबसे बड़ा नेता बता रहे हैं और पार्टी वर्चस्व स्थापित करना चाह रहे हैं।


