Top
Begin typing your search above and press return to search.

भोपाल की दक्षिण पश्चिम सीट का संग्राम, भाजपा प्रत्याशी सबनानी बोले -हमारी योजनाओं से जनता सीधे लाभान्वित, कांग्रेस को अब याद आ रहे है भगवान राम

डेढ़ दशक तक भाजपा की गढ़ रही भोपाल जिलें की दक्षिण पश्चिम विधान सभा सीट पर 2018 के विधानसभा चुनाव में हार का स्वाद चख चुकी पार्टी ने इस बार संगठन के जमीनी कार्यकर्ता भगवान दास सबनानी को उम्मीदवार बनाया है

भोपाल की दक्षिण पश्चिम सीट का संग्राम, भाजपा प्रत्याशी सबनानी बोले -हमारी योजनाओं से जनता सीधे लाभान्वित, कांग्रेस को अब याद आ रहे है भगवान राम
X

भोपाल। डेढ़ दशक तक भाजपा की गढ़ रही भोपाल जिलें की दक्षिण पश्चिम विधान सभा सीट पर 2018 के विधानसभा चुनाव में हार का स्वाद चख चुकी पार्टी ने इस बार संगठन के जमीनी कार्यकर्ता भगवान दास सबनानी को उम्मीदवार बनाया है। सबनानी केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियों के साथ जनता से समर्थन मांग रहे है। इसी सिलसिले में जब हमने उनसे उनकी उम्मीदवारी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो भरोसा जताया है ,उसके लिए परिश्रम कर रहा हूं। भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और क्षेत्र में संगठनात्मक रूप से पार्टी का एक मजबूत नेटवर्क है। कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच पहुंच रहा है, जिसका फायदा चुनाव में मिलना तय है।

अब हवाई जहाज से हो रहा तीर्थ दर्शन

केंद्र की आवास योजना ,आयुष्मान योजना, प्रदेश की लाड़ली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना ऐसी योजनाएं है, जो नीचे के तबके तक पहुंची है और जनता सीधे लाभान्वित हुई है। अब तीर्थ दर्शन सीधे हवाई जहाज से हो रहा है ,ऐसे में जनता को लगता है कि हमारी भी चिंता करने वाली सरकार है। यह भरोसा कायम रहे, इसलिए जनता का समर्थन मिल रहा है। आगे भी उनकी अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे।

प्रदेश में शासकीय कर्मचारियों को केंद्र की तरह मिल रहा फायदा

शासकीय कर्मचारी बहुल इस सीट पर पिछले चुनाव में उनकी नाराजगी से प्रतिकूल परिणाम के सवाल पर सबनानी ने स्पष्ट कर दिया कि चुनाव के समय में कभी- कभी इस तरह का तात्कालिक नुकसान होता है , लेकिन आज यह वर्ग भाजपा के साथ है। शिवराज सरकार उन्हें केंद्र के बराबर फायदा दे रही है। इसलिए यह वर्ग जानता है कि प्रदेश का विकास कौन कर सकता है। किस दल की सरकार ने अभी तक उनको सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाया है। कुल मिलाकर कहा जाए कि चाहे कर्मचारी हो या व्यापारी ,सबको लगता है कि देश में जब डबल इंजन की सरकार होगी तो उसका विकास तेजी होगा।

वाहनों की संख्या बढ़ना सम्पन्न हो रहे प्रदेश की निशानी, वाहन पार्किंग की होगी बेहतर सुविधा

क्षेत्र में स्मार्ट सिटी और हरियाली की कटिंग को लेकर उन्होंने कहा कि जब कोई नवनिर्माण होता है तो कुछ चीजे हटाई जाती है , लेकिन जब इसे लेकर कोई एजेंसी नवनिर्माण का काम करती है तो उन्हें यह जरूर कहा जाता है कि जितनी हरियाली का नुकसान हो रहा है ,उसकी भरपाई नए पेड़ लगाकर की जाए। इसलिए भाजपा सरकार प्रकृति के साथ सामजस्य मिलाकर काम करती रही है । वही क्षेत्र में झुग्गी बस्ती की समस्या को लेकर सबनानी ने कहा कि सेवा बस्तियों में रह रहे लोगों के लिए शिवराज सरकार ने प्लान किया कि जो जहां रह रहा है , वही पर उसको पक्का मकान बनाकर दिया जाए। जब इस दिशा में काम होगा तो स्पेस निकलेगा एवं वहा भी पार्किंग बनेगी एवं अन्य स्थानों पर भी इस तरह की सुविधा उपलब्ध होगी बस थोड़ी सी योजना बनाने की आवश्यकता है। चूंकि आजकल लोगो की क्रय शक्ति बढ़ गई है। इसलिए वाहनों की संख्या भी बढ़ रही है। यह अच्छी बात है। यह अच्छे सम्पन्न हो रहे प्रदेश की भी निशानी है , इसलिए इस तरह की चीजे सामने आएगी , अब हम अच्छी योजना बनाकर पार्किंग की दिशा में भी काम करेंगे।

जनता जानती है कि सांस्कृतिक उत्थान एवं विकास के काम में कौन सा दल आगे है

भगवान राम पर हो रही बयानबाजी पर भाजपा उम्मीदवार भगवानदास सबनानी ने कहा कि कांग्रेस ने आखिर स्वीकार तो किया कि भगवान राम सबके है, नहीं तो उन्हें उनके होने पर ही संशय था। अयोध्या में मंदिर का मामला लंबे समय तक उलझाए रखा , निर्माण के लिए लाखों लोग बलिदान हुए। जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले में रोज सुनवाई होगी ,बहस होगी ,तब तत्कालीन कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मामले को लोकसभा चुनाव के बाद सुनने का आग्रह किया। इससे उनका मंतव्य समझ में आता है कि कांग्रेस को हिन्दुओं के सांस्कृतिक केंद्रों के पुनरुत्थान में कोई रूचि नहीं है। कांग्रेस की शुरू से ही यही मंशा रही है कि हिंदुंओ के धार्मिक मामलों को उलझा कर रखा जाए ,अपनी तुष्टीकरण की राजनीति करते जाए , इतना ही नहीं कांग्रेस नकली चोला ओढ़ने में भी माहिर है , अब उनके नेता धोती पहनकर ,चंदन लगाकर जनता को बहलाकर रखना चाहते है। हम यह कहते है कि आप जैसे हो वैसे बने रहों और काम करते रहों। काम के आधार पर जनता से समर्थन मांगों। जनता मूल्यांकन कर लेगी की सांस्कृतिक उत्थान एवं काम करने की क्षमता के आधार पर किसे समर्थन देना है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it