Begin typing your search above and press return to search.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के नोटिस का आज जवाब देंगे बठिंडा के एसएसपी, 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में आज बठिंडा के एसएसपी को केंद्रीय गृह मंत्रालय को जवाब देना है। गृह मंत्रालय ने एसएसपी से जवाब तलब किया था

नई दिल्ली। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में आज बठिंडा के एसएसपी को केंद्रीय गृह मंत्रालय को जवाब देना है। गृह मंत्रालय ने एसएसपी से जवाब तलब किया था। शाम पांच बजे तक जवाब देने का वक्त तय है। इस बीच पंजाब पुलिस ने डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
फिरोजपुर में पीएम का काफिला रोके जाने के मामले में पंजाब पुलिस ने 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। फिरोजपुर जिले के कुलगढ़ी थाने में ये एफआईआर दर्ज की गई है। मोगा-फिरोजपुर रोड पर पिआरेआना फ्लाईओवर पर जाम लगाने वालों को आरोपी बनाया गया है।
Next Story


