Begin typing your search above and press return to search.
बाटा रेलवे ओवर ब्रिज की मरम्मत का काम शुरू
उपायुक्त समीरपाल सरो ने वीरवार को बाटा रेलवे ओवर ब्रिज के मरम्मत व नवीकरण के कार्य की समीक्षा की.......
फरीदाबाद। उपायुक्त समीरपाल सरो ने वीरवार को बाटा रेलवे ओवर ब्रिज के मरम्मत व नवीकरण के कार्य की समीक्षा की। उन्होंने आरओबी के ऊपर जाकर चल रहे मरम्मत के कार्य का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने कहा कि इस काम को समयबद्ध तरीके से एवं चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा ताकि यातायात सुगम रहे और लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।
उपायुक्त ने मरम्मत के कार्य का निरीक्षण करने उपरान्त बताया कि यह रेलवे ओवर ब्रिज वर्ष 2000 में जन साधारण के लिए खोल दिया गया था। अब 17 वर्ष हो गए हैं और इस अवधि में इसकी कोई मरम्मत का काम नहीं हुआ। अब इसकी मरम्मत किया जाना जरूरी था इसलिए यह काम चरणबद्ध तरीके से पूरा करवाया जाएगा।
Next Story


