बस्ती: सरयू की बाढ़ से 16 गांव प्रभावित
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे सरयू नदी की बाढ़ से 16 गांव प्रभावित हो गये हैं। इसमें से चार गांव बाढ़ की पानी में चारो तरफ से घिरे हुए हैं
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे सरयू नदी की बाढ़ से 16 गांव प्रभावित हो गये हैं। इसमें से चार गांव बाढ़ की पानी में चारो तरफ से घिरे हुए हैं। सरकारी सूत्रों ने आज यहां बताया कि नदी का रूख बढ़ाव की ओर है।
नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही कटान तेज हो गया है। नदी का जलस्तर बढने से रामपुर कलवारी तटबन्ध कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। बाढ़ के पानी से सहजौरा पाठक, भरथापुर, कल्याणपुर और सुबिका बाबू गांव चारो तरफ से घिरे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि बाढ़ से केशवपुर, भदोई, रानीपुर, कठवनिया, सन्दलपुर, चांदपुर, दिलासपुरवा, अशोकपुर, भुअरिया ,खजान्चीपुरवा, सपहवा गांव प्रभावित हैं। सरयू नदी का पानी भोजपुर, किशनपुर और रिगंबांध तक पहुंच गया है।
नदी के पानी के तेज बहाव के कारण टकटकवा बांध पर दबाव बना हुआ है। सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन और बाढ़ खण्ड कार्य द्धारा निरन्तर चौकसी बरती जा रही है। कटान रोकने और नागरिको के सुरक्षा के लिये सभी प्रबन्ध किये गये हैं।बाढ़ खण्ड कार्य द्वारा पिपरपाती मे तेज कटान रोकने के लिए बोल्डर डाल कर बांध को बचाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।


