बस्तर दशहरा समिति ने दिया मुख्यमंत्री को न्यौता
बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ,आबकारी मंत्री कवासी लखमा एवं सदस्यों ने रायपुर मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर उन से सौजन्य मुलाकात की

जगदलपुर। बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ,आबकारी मंत्री कवासी लखमा एवं सदस्यों ने रायपुर मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर उन से सौजन्य मुलाकात की और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा में शामिल होने का न्यौता दिया। इसके साथ ही प्रदेश सरकार के अन्य मंत्रियों को भी दशहरा महापर्व में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी परंपरा का निर्वहन करते हुए अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में मांझी चाल की एवं दशहरा समिति के सदस्य रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में भूपेश बघेल से मुलाकात कर बस्तर दशहरा ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बस्तर दशहरा पर्व मनाने हेतु विधिवत न्यौता दिया, साथ ही कोविड-19 को लेकर बस्तर सांसद ने मुख्यमंत्री से चर्चा की और विगत वर्ष आचार संहिता के स्थिति में भी बिना किसी बकाया राशि के दशहरा संपन्न हुआ।
इसके लिए भी डशहरा समिति के अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बस द्वारा मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।


