Top
Begin typing your search above and press return to search.

बस्तर की बेटियां ही खत्म कर सकती हैं नक्सलवाद: डीजीपी

 लंच विद कलेक्टर कार्यक्रम में इस बार प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों ने कुआकोंडा गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं को करियर के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया

बस्तर की बेटियां ही खत्म कर सकती हैं नक्सलवाद: डीजीपी
X

दंतेवाड़ा। लंच विद कलेक्टर कार्यक्रम में इस बार प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों ने कुआकोंडा गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं को करियर के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया।

कार्यक्रम में एक बच्ची ने पूछा कि प्रदेश में नक्सलवाद सिमट रहा है यह कब पूरी तौर पर खत्म हो जाएगा। प्रदेश के डीजीपी एएन उपाध्याय ने इसके उत्तर में कहा कि बेटियों में बहुत शक्ति होती है। आप तो बस्तर की बेटी हैं। आपके ही क्षेत्र की एक बेटी नम्रता जैन भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुई है। मैं चाहता हूँ कि और बेटियाँ भी आईपीएस में आएँ, इस समस्या को समूल नष्ट करने पर काम करें।

आपके जैसी पाँच संवेदनशील बेटियाँ आईपीएस के रूप में हमें चाहिए। इस पर आगे जोड़ते हुए डीजीपी नक्सल आपरेशन डीएम अवस्थी ने कहा कि मैं इसे सात तक बढ़ाना चाहूँगा, बस्तर के सभी जिलों में बेटियाँ एसपी हों तो यह बड़ी मिसाल होगी। कार्यक्रम में श्री उपाध्याय ने बेटियों से कहा कि खूब पढ़ाई करें, आप भी बेटों की तरह ही समर्थ हैं। जिंदगी में हर उपलब्धि हासिल कर सकती हैं। पहले पुलिस का क्षेत्र केवल लड़कों के लिए माना जाता था लेकिन मैंने देखा है कि अब कुछ बेटियाँ तो पुलिस सेवा को प्रथम स्थान पर रखती हैं।

श्री उपाध्याय ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि आप लोग इतने सारे प्रश्न कर रहे हैं। अपने बेहतर भविष्य के प्रति इतने उत्सुक हैं। यह जानकर बहुत अच्छा लगता है। डीजीपी नक्सल आपरेशन श्री अवस्थी ने छात्राओं को कहा कि पढ़ने के साथ ही खूब फिजिकल एक्सरसाइज भी करें। एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का वास होता है। आप जितनी ज्यादा स्फूर्ति महसूस करेंगे। उतनी ही बेहतर पढ़ाई आप कर पाएंगे। श्री अवस्थी ने कहा कि प्रतिभा के रास्ते में किसी तरह की बाधा नहीं आती। हर साल जब सिविल सेवा के नतीजे आते हैं हमें असाधारण कहानियाँ सुनने को मिलती हैं। लोग बेहद कमजोर आर्थिक स्थिति में एवं कठिन परिस्थितियों में संघर्ष कर सफल होते हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरके विज ने छात्राओं को कहा कि पढ़ाई हमेशा सीखने के उद्देश्य से करें, जितना ज्यादा आप सीखने के उद्देश्य से चीजों को करेंगे, आपका रस पढ़ाई में बढ़ता जाएगा।

आप देर तक चीजों को याद रख पाओगे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने कहा कि पुलिस सेवा में जब ट्रेनिंग में हमारे यहाँ अधिकारी आते हैं तब शुरूआत में लगता है कि ट्रेनिंग बड़ी कठिन है धीरे-धीरे वे अपने शरीर में छिपी असाधारण शक्ति को समझ पाते हैं। ऐसा ही पढ़ाई के साथ है। कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। आप ठान लीजिए, यह हो जाएगा। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजय पिल्लै, पुलिस महानिरीक्षक पवन देव, आईजी
विवेकानंद सिन्हा, डीआईजी पी. सुंदरराज, एसपी दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप, बीजापुर एसपी केएल ध्रुव, एडीशनल एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर सौरभ कुमार ने उपस्थिति अतिथियों को भविष्य दृष्टि, युवा सृष्टि कार्यक्रम के संबंध में अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर तथा जिला पंचायत सीईओ डॉ. गौरव सिंह ने उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया और छात्राओं को मार्गदर्शन देने के लिए अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it