बसंत पंचमी पर होगा ‘कुम्भ मेला’ स्पेशल ट्रेनों का संचालन
कुम्भ में बसंत पंचमी पर गंगा, यमुना एवं सरस्वती के ‘संगम’ तट पर स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों आवागमन की संभवना के मद्देनजर 8 से 11 फरवरी के दौरान कई विशेष मेला रेल गाड़ियों की

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज कुम्भ में बसंत पंचमी पर गंगा, यमुना एवं सरस्वती के ‘संगम’ तट पर स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों आवागमन की संभवना के मद्देनजर आठ से 11 फरवरी के दौरान कई विशेष मेला रेल गाड़ियों की व्यवस्था की गई, जिसका संचालन यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बुधवार को यहां उन गाड़ियों के बारे में जानकारी दते हुए बताया कि मेला स्पेशल गाड़ी संख्या-05121, आठ से 10 फरवरी 2019 को गोरखपुर से 16:55 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से मऊ तक सभी स्टेशनों पर रुकते हुए एवं औड़ीहार, वाराणसी सिटी, वाराणसी जंक्शन (कैंट) तथा मंडुवाडीह स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन प्रातः 03:30 पर झूंसी स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार से मेला स्पेशल गाड़ी संख्या-05120 क्रमशः दिनांक 09 ,10 एवं 11 फरवरी को झूंसी स्टेशन से 05:10 बजे प्रस्थान कर मंडुवाडीह, वाराणसी जंक्शन, वाराणसी सिटी, औड़ीहार स्टेशनों तथा मऊ से गोरखपुर तक सभी स्टेशनों पर रुकते हुए 15:35 पर गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। मेला स्पेशल गाड़ी संख्या-05133 दिनांक 08 एवं 09 फरवरी को भटनी जंक्शन से 23:30 बजे प्रस्थान कर भटनी से मंडुवाडीह तक सभी स्टेशनों एवं रेलवे हाल्टों पर रुकते हुए दूसरे दिन प्रातः 09:50 पर इलाहबाद सिटी स्टेशन पहुंचेगी। मेला स्पेशल गाड़ी संख्या-05130 नौ एवं 10 फरवरी को इलाहबाद सिटी स्टेशन से 10:40 बजे प्रस्थान कर मंडुवाडीह से भटनी तक सभी स्टेशनों एवं रेलवे हॉल्टों पर रुकते हुए 21:10 पर भटनी जक्शन पहुंचेगी।
श्री कुमार ने बताया कि उक्त विशेष गाड़ियों का संचलन यात्रियों की उपलब्धता पर निर्भर करेगी है। मेला यात्रियों की अनुपलब्धता पर विशेष मेला गाड़ी को किसी भी समय निरस्त और मेला अधिकारी के आदेश पर किसी भी समय विशेष मेला गाड़ी को यात्रियों की उपलब्धता पर चलाया जा सकता है।


