बड़वानी: लकड़बग्घे के लिए लगाये पिंजरे में मादा तेंदुआ हुई कैद
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में एक लकड़बग्घे के लिए लगाए गए पिंजरे में एक मादा तेंदुआ कैद हो गई
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में एक लकड़बग्घे के लिए लगाए गए पिंजरे में एक मादा तेंदुआ कैद हो गई। जिले के खेतिया मलगांव मार्ग पर दो अलग अलग घटनाओं में लकड़बग्घे द्वारा दो बच्चों पर हमला करने के बाद वहां पिंजरा लगाया गया था।
सेंधवा वनमंडलाधिकारी आर के राय ने बताया कि वन विभाग द्वारा लगाए पिंजरे में कैद हुई मादा तेंदुआ को ओंकारेश्वर क्षेत्र में प्रस्तावित नेशनल पार्क के जंगलों में छोड़ा जा रहा है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मार्ग पर 2 तथा 4 सितम्बर को अलग अलग घटनाओं में पांच और सात साल के दो बालकों को घायल करने वाला वन्य प्राणी लकड़बग्घा ही है, इसलिए फिलहाल पांच ट्रैप कैमरों व तीन पिंजरों को क्षेत्र में लगाए रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि ट्रैप कैमरों में लकड़बग्घे की तस्वीरें कैद हुई हैं। साथ ही पगमार्क से भी इसी के होने की पुष्टि हुई है। इन दो घटनाओं के चलते करीब आधा दर्जन गांवों के लोग दहशत में आ गये थे और वन विभाग ने इसे पकड़ने का फैसला कर क्षेत्र में ट्रैप कैमरे और तीन पिंजरे लगाये थे।
राय ने बताया कि दो घायल बच्चों में से एक ठीक होकर अपने घर लौट आया है जबकि एक अन्य बच्चे की दाहिनी आँख की रोशनी चले जाने के चलते उसका इंदौर में आपरेशन किया गया है।


