बड़वानी : सड़क हादसे में CRPF जवान समेत 3 की मौत
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में एक सड़क हादसे में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान समेत तीन लोगों की मौत हो गई
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में एक सड़क हादसे में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा कल देर रात पानसेमल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेंधवा-खेतिया राजमार्ग पर ग्राम मेंदराना के पास हुआ।
पानसेमल नगर निरीक्षक पी एस डामोर ने बताया कि दो दुपहिया वाहनों की आमने-सामने की टक्कर के चलते छत्तीसगढ के दंतेवाड़ा में पदस्थ केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान जगदीश बिरारे (25), उसके साले के बेटे मुकेश (20) और दूसरे दुपहिया वाहन पर सवार विक्रम ठाकरे (40) की मौत हो गयी। जगदीश के साथ बैठा एक अन्य युवक चेतन घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि जगदीश महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले के मसावद थाना क्षेत्र का निवासी था और आज दंतेवाड़ा वापस जाने वाला था। उन्होंने बताया कि जगदीश अपने गुम दस्तावेजों के सिलसिले में कल रात मसावद थाना क्षेत्र की रायखेड पुलिस चौकी जाने का कह के निकला था और बड़वानी जिले के इस इलाके में कैसे आया यह फिलहाल पता नहीं चल सका है। तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। घायल युवक को महाराष्ट्र के धूलिया स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


