डेरा हिंसा, दो लोग गिरफ्तार
बरनाला ! पंजाब के बरनाला जिले मेें तपा कस्बेे के संत परमानंद डेरा परिसर मेें आज सुबह हुई हिंसा में संलिप्त दो व्यक्तियोें को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।

बरनाला ! पंजाब के बरनाला जिले मेें तपा कस्बेे के संत परमानंद डेरा परिसर मेें आज सुबह हुई हिंसा में संलिप्त दो व्यक्तियोें को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
महंतों के बीच चली आ रही आपसी रंजिश में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलजोत सिंह ने बताया कि पुलिस उप महानिरीक्षक सुखचैन गिल ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया तथा तपा थाना के एसएचआे संजीव सिंगला को निलंबित कर दिया। उन्होंने श्री सिंगला के खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं। गिरफ्तार किये गये दो व्यक्तियोें मेें रामेश्वर तथा भावनेश्वर हैं ।
घटना के बाद ही डेरा के आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। घायलोें को अस्पताल मेें भर्ती कराया गया ।
बताया जाता है कि डेरा के महंत परमानंद ने पंद्रह साल पहले गद्दी अपने भतीजे गोपालदास को सौंप दी थी ।यह बात दूसरे महंत रामेश्वर गुट को मंजूर नहीं थी ।दो साल पहले रामेश्वर गुट ने किसी तरह डेरे पर कब्जा कर लिया था जिसके खिलाफ गोपालदास गुट अदालत चला गया ।अदालत ने फैसला गोपालदास के पक्ष में सुनाया ।
गोपालदास आज सुबह आरती के समय अपने समर्थकों के साथ डेरा परिसर पहुंचा तो दोनोें गुटोें में झगड़ा शुरू हो गया । दोनों आेर से पथराव तथा तेज हथियारों से हमला किया गया जिसमेें गोपालदास का भाई लक्ष्मीनारायण तथा एक अनुयायी मारा गया तथा कुछ समर्थक घायल हो गये ।
गोपालदास गुट ने कहा है कि आरोपियोें की गिरफ्तारी शाम तक नहीं हुई तो वे शवोें का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे तथा कल वे शवोें को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करेंगे ।


