बरखेड़ा के पास कार हादसा, चालक की मौत
राजधानी के बरखेड़ा बोंदर के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई।
भोपाल। राजधानी के बरखेड़ा बोंदर के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। इस हादसे कार ड्राइव कर रहे नरेश किशनानी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार से बॉडी निकालना आम आदमियों के लिए मुश्किल पड़ा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नरेश किशनानी बैरागड़ से अपनी कुरावर स्थित इलेक्ट्रिकल दुकान के लिए सामान खरीदने गए थे। सोमवार रात करीब 12 बजे सामान खरीद कर लौट रहे नरेश अपनी स्विफ्ट डिजायर ड्राइव कर रहे थे। बरखेड़ा बोंदर के पास नरेश की कार अचानक अनियंत्रित होकर खंभे से टकराई और पलट गई।
हादसा इतना भयावह था कि नरेश की मौके पर ही मौत हो गई। रिपोर्टर के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में नरेश की मौत के बाद उसकी बॉडी को निकालना भी मुश्किल हो गया था। मौके पर पहुंची बैरागड़ और खजूरी सड़क थाना पुलिस ने क्रेन की मदद से कार का दरवाजा अलग करके बॉडी को निकलवाया। खजूरी सड़क थाना पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


