मोहल्ला क्लीनिक पर उपराज्यपाल पर बरसे केजरीवाल, कहा उंगली टेढ़ी करनी पड़ती है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बवाना विधानसभा की तीन कालोनियों में विकास कार्य शुरू करते हुए कहा कि जनता ने जो आम आदमी पार्टी को विजय देकर जो विश्वास जताया है उसे टूटने नहीं देंगे

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बवाना विधानसभा की तीन कालोनियों में विकास कार्य शुरू करते हुए कहा कि जनता ने जो आम आदमी पार्टी को विजय देकर जो विश्वास जताया है उसे टूटने नहीं देंगे। गलियों में खूब घूमा और तब लोगों ने बताया कि नालियां, गलियां नहीं हैं मैंने तब कहा चुनाव के बाद बनवा दूंगा और चुनाव के बाद अधिकारियों से कहा कि यहां की गलियां बनवानी हैं। क्योंकि जो वादा किया है वह पूरा करना है। चुनाव जीते दस दिन भी नहीं हुए आज उदघाटन कर रहे हैं आठ महीने में सब बनकर तैयार हो जाएंगी। इसके लिए आप सभी को आभार जताता हूं।
श्री केजरीवाल ने कहा कि नारकीय जीवन जी रहे हैं आप लोग कीचड़ भरी गलियों को देख कर लोग रिश्ते तक नहीं करने आते अब गलियां बन जाएंगी तो हालात बदल जाएंगे। दिल्ली में 1700 कच्ची कालोनियों में गरीब लोग रहते हैं यूपी, बिहार से रोजगार के लिए आए थे, आज तक कच्ची कालोनियों की सुध नहीं ली। कच्ची कालोनियों में नेता तब आते हैं जब चुनाव के छह महीने रह जाते हैं। हमने योजना बनाई है 306 कालेानियों पानी की पाइप लाइन बिछा दी। शीला दीक्षित 15 साल में जितना पाइप लाइन नहीं बिछा पाए हमने ढाई साल में कर दिखाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कालोनियों की गलियां, नालियों को बनवा देंगे।
उन्होंने बताया किआज बैठक की है आने वाले ढाई साल में एक हजार कालोनियों में सीवर भी बिछा देंगे। हमें अमीरों ने वोट नहीं दिया हमें गरीबों ने वोट दिए हैं। मोहल्ला क्लीनिक, डिस्पेंसरियां बनेंगी। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन, आप विधायक महेंद्र गोयल, रामचंद्र सहित कई नेता मौजूद थे। हर काम में अडंगा लगाते हैं अब मोहल्ला क्लीनिक की फाइल रोक ली भला हो विधायकों का वे एलजी के यहां जाकर अड़ गए और फाइल को मंजूरी देनी पड़ी। जब सीधी उंगली से घी न निकले तो टेड़ी करनी पड़ती है।


