बरेली: परिवार पर एसिड अटैक, मां बेटे झुलसे
उत्तर प्रदेश में बरेली के फरीदपुर क्षेत्र में बदमाशों ने घर में सो रहे परिवार पर तेजाब से हमला कर दिया जिससे मां-बेटे गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गये
बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के फरीदपुर क्षेत्र में बदमाशों ने घर में सो रहे परिवार पर तेजाब से हमला कर दिया जिससे मां-बेटे गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गये।
क्षेत्राधिकारी एम पी अशोक ने बताया कि बरेली जिले के ग्रामीण क्षेत्र करनपुर गांव निवासी श्रीपाल यादव का परिवार शनिवार रात सो रहा था। इस बीच बदमाशों ने सोते हुए परिवार पर एसिड फेंक दिया।
एसिड से हुए हमले में श्रीपाल यादव की पत्नी श्रीवती तथा बेटा सुधीर गंभीर रूप से झुलस गये। परिवार के अन्य लोग भी मामूली रूप से झुलस गये। गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को महानगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के बारे में पीड़ित परिवार भी कुछ नहीं बता पा रहा है। उन्होने किसी से रंजिश होने से भी इन्कार किया है।
पुलिस ने पांच तेजाब की बोतलें बरामद की है। घटना स्थल से नमूने लिए गए हैं। परिवार के मुखिया ने बताया कि उनके मकान का हाल ही में निर्माण हुआ है। मकान में दरवाजे भी नही लग पाये हैं। उन्होने किसी से रंजिश होने से भी इन्कार किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


