बरेली : मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में आज हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में आज हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा की। उन्होंने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी थाने की पुलिस ने जानकारी के आधार पर रहपुरा अन्डर बाईपास के निकट बदमाश की घेराबंदी की गयी तो उसने पुलिसपर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जिसमें,बदमाश विकास उर्फ गोलू घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार बदमाश शान्ति बिहार का रहने वाला है। उसके कब्जे से एक तमंचा और कुछ जीवित एवं खोका कारतूस बरामद किए।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके जिले के विभिन्न थानो पर चोरी, हत्या का प्रयास आदि के 14 अभियोग पंजीकृत है।
यह बदमाश सुभाषनगर थाने में दर्ज मामले में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था।


