बार्सिलोना ने कापेकोइंस को हरा जीती जोआन गेम्पर फुटबाल ट्रॉफी
बार्सिलोना ने ब्राजील के कापेकोइंस क्लब को 5-0 से मात देकर जोआन गेम्पर फुटबाल ट्रॉफी अपने नाम की

बार्सिलोना। बार्सिलोना ने ब्राजील के कापेकोइंस क्लब को 5-0 से मात देकर जोआन गेम्पर फुटबाल ट्रॉफी अपने नाम की। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच के साथ ही बार्सिलोना के प्री-सीजन दौरे का समापन हो गया।
इस साल कैम्प नाउ स्टेडियम में इस मैच को खेलने का मकसद कापेकोइंस क्लब को श्रद्धांजलि देना था. जिसके खिलाड़ी पिछले साल नवम्बर में हुए विमान हादसे का शिकार हुए थे। कोलंबिया के पास मेडेलिन की पहाड़ियों में हुए इस विमान हादसे में 71 लोगों की मौत हो गई, जिसमें कापेकोइंस के 19 खिलाड़ियों सहित स्टॉफ सदस्य भी शामिल थे।
इस हादसे में जीवित बचने वाले छह लोगों में तीन क्लब के खिलाड़ी भी थे। हादसे में बचे एलान रशेल ने कप्तान के आर्मबैंड को पहनकर पहले 36 मिनट टीम के साथ खेले। जेरार्ड डेउलोफेउ ने छठे मिनट में गोल कर बार्सिलोना का खाता खोला। इसके बाद 11वें मिनट में सर्गियो बुसकेट्स और 28वें मिनट में लियोनेल मेसी की ओर से किए गए गोल के दम पर क्लब ने 3-0 की बढ़त हासिल की। दूसरे हाफ की शुरुआत के 10 मिनट बाद लुइस सुआरेज ने गोल किया और 74वें मिनट में डेनिस सुआरेज ने गोल कर टीम को 5-0 से जीत दिलाई।


