बार्सिलोना : रेल दुर्घटना में 50 से ज्यादा घायल
स्पेन के बार्सिलोना शहर में शुक्रवार को एक स्टेशन पर ट्रेन के बफर स्टॉप से टकराने के चलते 54 लोग घायल हो गए
बार्सिलोना। स्पेन के बार्सिलोना शहर में शुक्रवार को एक स्टेशन पर ट्रेन के बफर स्टॉप से टकराने के चलते 54 लोग घायल हो गए। आपातकालीन सेवा विभाग ने यह जानकारी दी।
कैटालोनिया के नागरिक संरक्षण महानिदेशालय के मुताबिक, दुर्घटना सुबह 7.15 बजे उस समय हुई, जब कैटालान प्रांत के टैरागोना के सेंट विसेंक डे कैल्डर्स से रवाना हुई ट्रेन बार्सिलोना शहर के फ्रैंसिया स्टेशन पर पहुंच रही थी।
समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, ट्रेन रुक नहीं पाई और बफर जोन में जा टकराई। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, दुर्घटना से अन्य ट्रेन सेवाओं में कोई बाधा नहीं आई, लेकिन प्रभावित ट्रेन के पास के प्लेटफॉर्म को बंद कर दिया गया। कैटालोनिया के नागरिक संरक्षण महानिदेशालय ने कहा कि 18 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी। ट्रेन के चालक सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।


