बार्सिलोना के कोच ने ली हार की जिम्मेदारी
बार्सिलोना के कोच लुइस एनरीक ने चैम्पियंस लीग के प्री-क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में मिली हार का जिम्मेदार खुद को ठहराया है।
पेरिस। बार्सिलोना के कोच लुइस एनरीक ने चैम्पियंस लीग के प्री-क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में मिली हार का जिम्मेदार खुद को ठहराया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पार्क दे प्रिंसेस में मंगलवार देर रात खेले गए मुकाबले में डी मारिया के दो गोल की बदौलत जर्मेन क्लब ने बार्सिलोना के खिलाफ उलटफेर करते हुए उसे 4-0 से मात दी।
मैच के बाद बार्सिलोना के कोच एनरीक ने कहा, "यह सच में हमारे लिए एक बेहद शर्मनाक शाम थी। हम बहुत कमजोर रहे। मैं इस हार के लिए जिम्मेदार हूं।" पांच बार के यूरोपियन चैम्यिन रहे बार्सिलोना क्लब ने पिछली बार दो साल पहले चैम्पियंस लीग खिताब अपने नाम किया था।
इस हार के कारण बार्सिलोना को अब लीग के प्री-क्वार्टर फाइनल के पहले चरण के मुकाबले में जर्मेन क्लब को कड़ी मात देनी होगी। दोनों क्लबों का यह मैच आठ मार्च को होगा।
इस बारे में एनरीक ने कहा, "हमारे लिए अंतिम आठ में पहुंचना बहुत मुश्किल है, लेकिन हमें अपने स्टेडियम वापस जाकर आठ मार्च को होने वाले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करना होगा।"


