संदिग्ध परिस्थितियों में बाराती की मौत, पुलिस जांच में जुटी
कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जहांगीरपुर स्थित एक बारातघर में गुरुवार रात को बारात में आये एक बाराती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई

जेवर। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जहांगीरपुर स्थित एक बारातघर में गुरुवार रात को बारात में आये एक बाराती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव शुक्रवार सुबह को बारात घर के समीप स्थित एक गढ्ढे में भरे पानी मे डूबा हुआ मिला। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बुलंदशहर जिला के गांव सराय जगन्नाथ नंगला बिलसूरी का रहने वाला संदीप19 अपने दोस्त के भाई की बारात में गुरुवार रात को कस्बा जहाँगीरपुर में जेवर खुर्जा रोड स्थित एक बारात घर में आया था।
सुबह को जब वह नजर नही आया तो दो दोस्तों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई कामयाबी नही मिली। उसके बाद दोस्तो द्वारा बारातघर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। बारातघर के मालिक से मिली जानकारी के अनुसार जिस युवक को दोस्तो द्वारा फुटेज में पहचान की गई वह सुबह 6बजे तक दिखाई दे रहा था तथा उसके बाद वह नजर नही आया। लोगो ने मिलकर उसे बारातघर के आसपास तलाशना शुरू किया तो थोड़ी दूरी पर ही एक प्लाट में गड्ढे में भरे पानी मे कुछ कपड़ा दिखाई दिया। लोगो ने पानी मे जाकर देखा तो संदीप डूबा हुआ मिला।
लोगो मे बताया कि गड्ढे में मात्र 2फुट के करीब पानी था जिसमे डूबने से युवक की मौत होना मुश्किल है। उसके बाद उसके साथी शव को अपने साथ ले गए। बारातघर के स्वामी की सूचना पर पहुची पुलिस भी सीसीटीवी फुटेज फंगालने लगी तभी युवक उसके शव को लेकर करीब आधा घंटे बाद दुबारा वही पहुँच गए।
पुलिस उसे लेकर जेवर स्थित कैलाश अस्पताल पहुँची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने स्वजनों को घटना की जानकारी दी। स्वजनों के पहुचने पंर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


