संभल में मुठभेड़ के बाद बरामाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में संभल के हयातनगर क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

संभल। उत्तर प्रदेश में संभल के हयातनगर क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि हयातनगर थाने की पुलिस बुद्धवार रात में ववैना गांव के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को एक वुलैरो गाड़ी आती दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रूकने का इशारा किया लेकिन चालक गाड़ी को रोकने की जगह भगाने लगा। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश गाड़ी से उतरकर पुलिस पर फायरिंग करने लगे, जिसके जवाव में पुलिस ने भी फायरिंग की। दोनों ओर से हुई फायरिंग में सिपाही राहुल घायल हो गया। बदमाश के भी पैर में गोली लगने घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके दो साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। पुलिस पकड़ में आया बदमाश मारूफ पशु तस्कर व गेंगस्टर एक्ट में वांछित है जो कोतवाली संभल के गांव नूरिया सराय का निवासी है। पकड़े गये बदमाश ने बताया है कि पुलिस को चकमा देकर भागे उसके साथी बदमाश अरशद व फहीम हैं।


