बाराबंकी : पैसे के बंटवारे को लेकर दोस्त की चाकू से हत्या
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पैसे के बंटवारे को लेकर एक दोस्त ने अपने साथी की चाकू घौंपकर हत्या कर दी।

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पैसे के बंटवारे को लेकर एक दोस्त ने अपने साथी की चाकू घौंपकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रामनगर इलाके में राजेश गौतम के यहां चार युवक बबलू, राजेश, लल्लू और राजकुमार मरे जानवरों की खाल उतारने का काम करते थे।
कल रात किसी ने बबलू अौर राजेश को बताया कि उसके घर के सामने एक लावारिस जानवर मर गया है अगर तुम लोग उसे उठा लोगे तो तुम्हें साढ़े तीन सौ रुपये देंगे। इस पर दोनों जानवर को उठा लाए। दोनों ने सौ रुपए की शराब पी ली। देर रात जब बबलू अपने घर लौटा तो उसके साथ उसका साथी राजेश नहीं था। उसके साथियों ने राजेश के बारे में पूछा तो बबलू टालमटोल करने लगा।
उन्होंने बताया कि साथियों को शक हुआ और उन्होंने बबलू को पेड़ से बांध दिया। इसके बाद वे लोग राजेश को ढूंढने निकल पड़े। कुछ ही दूरी पर राजेश का शव पड़ा मिला। वहां पर जानवर काटने वाला चाकू भी बरामद हुआ। युवकों ने इसकी सूचना अपने मालिक को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बबलू को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि राजेश और बबलू को 300 रुपये मिले थे। दोनों ने आधे पैसे बांट लिये और सौ रुपए बबलू को नहीं मिले।
इसी को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और बबलू ने राजेश पर चाकू से वार कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपी बबलू को जेल भेज दिया है।


