बाराबंकी: मुठभेड़ के दौरान 3 बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक फरार हो गया। गोली लगने से तीन पुलिसकर्मियों सहित पांच लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल देर रात सूचना मिली थी कि बदमाश बाराबंकी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आ रहे हैं। मोहम्मदपुर खाला इलाके के शिवली पुल के पास जब बदमाशों को पुलिस ने रोका तो उन्होंने फायरिंग शुरु कर दी।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को धर दबोचा जबकि एक फरार हो गया। इस दौरान गोली लगने से दो बदमाश और एस आई अरुण कुमार, सिपाही अंकित तोमर एवं राहुल वर्मा भी घायल हो गये।
बदमाशों के पास से एक लाख 71 हजार रुपये नकद, चार तमंचे, दो मोबाइल और एक कार बरामद हुई। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाशों ने क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम दिया है।


