बार पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा
कचहरी परिसर में जाम से निजात दिलाने के लिए बार पदाधिकारी जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा

गाजियाबाद। कचहरी परिसर में जाम से निजात दिलाने के लिए बार पदाधिकारी जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी ने पार्किंग की व्यवस्था जल्द ही कराए जाने का उन्हें भरोसा दिलाया है।
कचहरी परिसर में प्रतिदिन 10 हजार लोग अपने मुकदमों की सुनवाई के लिए यहां आते हैं। वह अपने वाहनों को कचहरी परिसर में खड़ा करते हैं। जिसकी वजह से यहां जाम की स्थित बनी रहती है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील दत्त त्यागी और सचिव विजय गौड़ के नेतृत्व में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से भेंट की। भेंट के दौरान बताया कि कचहरी परिसर में करीब तीन हजार अधिवक्ता वकालत करते हैं। वहीं करीब 10 हजार लोग मुकदमों की सुनवाई के लिए यहां आते हैं। वह अपने वाहनों को भी कचहरी परिसर में ही खड़ा करते हैं। जिसकी वजह से जाम की स्थित बनी रहती है।
जाम के कारण वकीलों को समय से कोर्ट में पहुंचने में दिक्कत होती है। इसलिए पार्किंग के लिए व्यवस्था की जाए। इस पर जिलाधिकारी ने विचार किए जाने का भरोसा दिया ओर कहा कि जल्द की पार्किंग की व्यवस्था कराई जाएगी।


