गोरखपुर में बैंक की हड़ताल से लेन देन प्रभावित
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मण्डल में पूर्वांचल बैंक की हडताल के दूसरे दिन एक करोड़ रूपये से ज्यादा का लेन देन प्रभावित हुआ

देवरिया। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मण्डल में पूर्वांचल बैंक की हडताल के दूसरे दिन एक करोड़ रूपये से ज्यादा का लेन देन प्रभावित हुआ।
ग्रामीण बैंक आफिसर्स एसोसिएशन के बैनर तले बैंक कर्मी तीन दिवसीय हडताल पर है। एसोसिएशन के महामंत्री सुरेश चंद्र श्रीवास्तव ने आज यहां बताया कि गोरखपुर मण्डल के देवरिया,गोरखपुर,महराजगंज और कुशीनगर में करीब 200 से ज्यादा बैंक शाखाओं में हड़ताल के कारण कार्य प्रभावित हुआ है और दो दिनों में गोरखपुर मण्डल के पूर्वाचल बैंक की शाखाओं में करीब एक करोड़ रूपये से ज्यादा का लेन देन प्रभावित हुआ है।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण बैंक कर्मियों की मांग है कि सामान पेंशन व्यवस्था लागू करना,ग्रामीण बैंकों के निजीकरण व पब्लिक इश्यू के प्रस्ताव वापस लेना,अनुकम्पा नियुक्तियों की सुविधा अगस्त 2014 से लागू करना,बैकिंग उद्योग की तर्ज पर कम्प्यूटर इंक्रीमेंट की सुविधा देना और प्रायोजक बैंकों की तरह सेवा शर्ते लागू करना सहित अन्य मांगें हैं।


