Top
Begin typing your search above and press return to search.

सावधानी और समन्वय से बैंक सुरक्षा हो सकती है फुलप्रूफ : योगी

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बैंक सम्बन्धित अपराध के मामलों में सतर्कता बहुत मायने रखती है

सावधानी और समन्वय से बैंक सुरक्षा हो सकती है फुलप्रूफ : योगी
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बैंक सम्बन्धित अपराध के मामलों में सतर्कता बहुत मायने रखती है। पारस्परिक समन्वय और प्रभावी सतर्कता से बैंकिंग व्यवस्था को फूलप्रूफ बनाया जा सकता है।

श्री योगी ने शनिवार को राज्य स्तरीय सुरक्षा कमेटी (बैंकिंग) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य में सामान्य सुरक्षा के वातावरण में व्यापक सुधार आया है। इसके बावजूद होने वाली घटनाओं की तह में जाने पर विभिन्न संस्थाओं की लापरवाही सामने आती है। उन्होने बैंकों के पदाधिकारियों से सतर्कता के साथ सुरक्षा सम्बन्धी दायित्वों के निर्वहन की अपील करते हुये कहा कि बैंकिंग संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सकता है।

उन्होने कहा कि वर्तमान समय में साइबर क्राइम बड़ी चुनौती बन गया है। राज्य सरकार द्वारा लखनऊ और नोएडा में दो साइबर थाने स्थापित किए गए हैं। प्रदेश की सभी 18 रेंज में एक-एक साइबर थाना स्थापित किया जा रहा है। इसके लिए ट्रेनिंग आदि की कार्रवाई संचालित है। बैंक अधिकारी भी इस ट्रेनिंग से जुड़ेंगे तो बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में तकनीक की बड़ी भूमिका है। तकनीक का उपयोग करके प्रयागराज कुम्भ-2019 का बेहतर आयोजन सम्पन्न कराया गया है। कुम्भ में इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर की स्थापना की गयी। साथ ही,

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का भी उपयोग किया गया। इससे प्रयागराज कुम्भ-2019 ने सुरक्षा, सुव्यवस्था और स्वच्छता का नया मानक स्थापित किया। प्रयागराज कुम्भ में लगभग 25 करोड़ श्रद्धालु सम्मिलित हुए। वह सभी सुरक्षित वापस गए।

यह सुरक्षा के उच्च मानदण्डों को प्रदर्शित करता है। यह दर्शाता है कि तकनीक और संस्थाओं के बेहतर समन्वय से बड़ी से बड़ी स्थिति का समाधान किया जा सकता है। बैंक की शाखाओं, करेन्सी चेस्ट, करेन्सी ट्रांजेक्टशन, ए0टी0एम0, ग्राहक सेवा केन्द्रों के सम्बन्ध में भी ऐसी ही सुरक्षा व्यवस्था बनानी होगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it