बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी भीषण आग
शास्त्रीनगर में बुधवार रात बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में भीषण आग लग गई। इससे वहां रखा फर्नीचर, एसी, सोफा, पंखे और दो एटीएम बॉक्स आदि जल कर राख हो गए।
गाजियाबाद। शास्त्रीनगर में बुधवार रात बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में भीषण आग लग गई। इससे वहां रखा फर्नीचर, एसी, सोफा, पंखे और दो एटीएम बॉक्स आदि जल कर राख हो गए। अग्निश्मन यंत्र ने तीन पानी के टैंकर की मदद से एक घंटे की मशक्कत कर आग बुझाई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। बैंक मैनेजर स्ट्रांग रूम में रखे लाखों के कैश को सुरक्षित बता रहे हैं।
यह शाखा शास्त्रीनगर एच-ब्लाक में उत्तम स्कूल के पास है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने बैंक से धुआं निकलता देखा तो अग्निशमन यंत्र को इसकी सूचना दी। अग्निशमन यंत्र तीन गाड़ियों के साथ मौके पर आई।
अग्निशमन कर्मियों ने चाभी मंगाकर शटर-चैनल के ताले खोले और शीशे तोड़कर अंदर प्रवेश किया। धुआं इस कदर फैला हुआ था कि कुछ नजर नहीं आ रहा था। अग्निशमन कर्मियों ने पानी की बौछार कर रात करीब साढ़े 11 बजे आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे एफएसओ आरके यादव ने बताया ने प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से हादसा हुआ है। हालांकि यह जांच के बाद पता चल पाएगा कि शार्ट सर्किट बैंक में कहां हुआ। आग की सूचना पर बैंक के मैनेजर और अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।
बैंक मैनेजर डीके मित्तल ने बताया कि स्ट्रांग रूम फायर प्रूफ होता है, लिहाजा अनुमान है कि कैश तक आग नहीं पहुंची। बिल्डिंग के बेसमेंट में भी बैंक का ही काम होता है, आग बेसमेंट तक नहीं पहुंची है। जो एटीएम बॉक्स जले हैं, उनमें कैश नहीं था। इस दौरान बैंक के बाहर लोगों का हुजूम लगा रहा।


