छतरपुर में बैंक महाप्रबंधक 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में कर्मचारी को नियमित किए जाने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक को रंगेहाथों गिरफ्तार किया

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में कर्मचारी को नियमित किए जाने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक को रंगेहाथों गिरफ्तार किया। बाद में निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। लोकायुक्त पुलिस के सागर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, छतरपुर के जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक एजेएस ठाकुर ने वाहन चालक संतोष कुशवाहा से नियमित किए जाने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। संतोष ने इसकी शिकायत सागर के लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की।
संतोष की शिकायत के परीक्षण के बाद लोकायुक्त के निरीक्षक बीएम द्विवेदी के नेतृत्व में छतरपुर पहुंचे दल ने बुधवार को ठाकुर को संतोष से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। ठाकुर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। बाद में निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।


