बैंक कर्मचारियों की हड़ताल का हिमाचल में मिला जुला असर
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय के विरोध में सोमवार को हिमाचल प्रदेश में बैंक कर्मचारी की हड़ताल का मिला जुला असर रहा।

शिमला । सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय के विरोध में सोमवार को हिमाचल प्रदेश में बैंक कर्मचारी की हड़ताल का मिला जुला असर रहा।
बैंकों में क्लर्क हड़ताल पर चले गए लेकिन अधिकारी अपने स्तर पर कामकाज निपटाने में लगे हुए हैं। बैंक हड़ताल के कारण त्योहारी सीजन के चलते लेन-देन को लेकर कारोबार प्रभावित रहा। प्रदेश में सरकारी बैंकों के इलावा सार्वजनिक क्षेत्र बैंक हड़ताल पर रहे और कर्मचारी केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि बैंकों का विलय रोका जाए। खराब ऋण की वसूली सुनिश्चित कर ऋण नहीं चुकाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान किया जाए।
उधर, जिला सोलन में हड़ताल का पूरा असर दिख रहा है, यहां बैंकों में कामकाज ठप है। दीवाली और धनतेरस से पहले बैंक बंद होने से कारोबारी काफी परेशान हैं। बैंक बंद होने का सीधा असर कारोबार पर पड़ सकता है। बैंक हड़ताल के कारण दीवाली के दौरान पैसों के लेन-देन को लेकर कारोबार प्रभावित होने के आसार हैं।
हिमाचल प्रदेश बैंक एम्प्लाइज फेडरेशन के पदाधिकारियों का कहना है मंगलवार को राजधानी शिमला सहित सभी जिला मुख्यालयों में बैंक कर्मचारी और अधिकारी प्रदर्शन करेंगे। कर्मचारियों का कहना है कि वित्त मंत्री का विलय का कारण भ्रामक और तथ्यों के विपरीत है। 5 ट्रिलियन अर्थ व्यवस्था की ओर बढ़ने की दिषा में घातक होगा। उन्होंने कहा कि खराब ऋण की वसूली सुनिश्चित कर ऋण नहीं चुकाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान किया जाए। कर्मचारी फेडरेशन यह भी मांग कर रही है कि सेवा शुल्क में वृद्धि न की जाए और जमा रकम पर ब्याज दर बढ़ाई जाए।


