मांगों को लेकर बैंक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
पूरे भारत में बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं

नोएडा। पूरे भारत में बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं।
सेक्टर-62 स्थित बी-32 में कर्मचारियों ने दिन भर काम करने के बाद शाम साढ़े 5 बजे से बैंक के बाहर प्रदर्शन करते नजर आए।
उन्होंने बैनर लेकर प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री के खिलाफ नारे लगाए। अधिकारी संघ के आंचलिक मंत्री राकेश तूर ने बताया कि भारत सरकार की तरफ से आईबीए द्वारा बैंक कर्मचरियों का 2 प्रतिशत वेतन वृद्धि किया गया है। जबकि उनकी मांग हैं कि वेतन वृद्धि करीब 25 प्रतिशत तक बढ़ाई जाए।
सरकार अपनी सभी योजनाएं जैसे नोटबंदी, जनधन खाते, अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, ऋण माफी, ऋण वितरण इत्यादि केवल बैंकों के माध्यम से ही करती। लेकिन वेतन वृद्धि के मामले में केन्द्रीय कर्मचारियों के चपरासी का वेतन भी बैंक के बाबू से ज्यादा है। इस दौरान सुमन कुमार, सचिन भास्कर ने भी अपनी विचार व्यक्त किए। साथ ही काफी संख्या में मौजूद बैंक कर्मी ने भी अपना रोष व्यक्त किया।


