बैंक डिटेल बदली, खाते से 24 लाख कराए आरटीजीएस
सेक्टर 18 स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एजीएम पर खाताधारक ने उनके खाते से 24 लाख 30 हजार रुपए का आरटीजीएस करने का आरोप लगाया है
नोएडा। सेक्टर 18 स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एजीएम पर खाताधारक ने उनके खाते से 24 लाख 30 हजार रुपए का आरटीजीएस करने का आरोप लगाया है।
खाताधारक का आरोप है कि एजीएम ने उनकी बैंक डिटेल में मोबाइल नंबर और पेन नंबर को बदल कर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित का आरोप है कि पैसा मुम्बई स्थित देना बैंक के एक खाते में डाले गए हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बैंक के एजीएम को हिरासत में लिया है।
पुलिस के मुताबिक संदीप अरोड़ा परिवार के साथ सेक्टर 93 में रहते हैं। उनकी ऑटो पार्टस की कई कंपनी है। इन दिनों संदीप अरोड़ा परिवार के साथ दुबई गए हुए हैं। उनके बेटे संजीत अरोड़ा ने बताया कि उनके पिता ने मुम्बई के बैंक ऑफ बडौदा में खाता खुलवाया था। कुछ दिनों बाद पिता ने खाते को नोएडा सेक्टर 18 स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में ट्रांसफर करवा लिया।
उन्होंने बताया कि बीती 10 अगस्त को पिता के खाते से 24 लाख 30 हजार रुपए का आरटीजीएस मुम्बई स्थित देना बैंक के एक खाते में किया गया। इसका पता पिता को मेल के जरिए 13 अगस्त को लगा। जिसके बाद पिता ने उन्हें और अपने एक दोस्त को इस बारे में बताया। जिसके बाद वह बैंक पहुंचे। उन्होंने घटना के बारे बैंक के एजीएम से बात की तो वह मामले को टरकाने में लगे रहे।
इसी बीच 14 अगस्त की सुबह 11:30 बजे एक 40 वर्षीय व्यक्ति संजीव अरोड़ा के नाम से 18 लाख रुपए का चैक लेकर बैंक पहुंचा। आरोपी व्यक्ति ने चैक बैंक कर्मी को दिया। बैंक कर्मी को चैक पर इतनी बड़ी रकम को देखकर व्यक्ति पर शक हुआ। वह चैक को लेकर बैंक एजीएम के पास पहुंची। इसी दौरान आरोपी व्यक्ति वहां से भाग निकला। संजीव अरोड़ा ने आरोप लगाया कि यह सब बैंक एजीएम और कुछ बैंक कर्मी की मिली भगत से हुआ है।


